India Vs New Zealand 2nd ODI: Virat Kohli departs for 43, India lost third wicket| वनइंडिया हिंदी

2019-01-26 23

Second wicket of the day for Boult as he produces a top edge of Kohli’s bat and Ish Sodhi takes a good catch at the square leg boundary. India have lost their third wicket now as Kohli heads back for 43. This after India won the toss and opted to bat first in the second ODI. The Indian team remain unchanged for this clash.

भारत को लगा तीसरा झटका, कप्तान कोहली 43 रन बनाकर आउट, भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच शनिवार यानी की 26 जनवरी को माउंट माउनगुई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। 40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 238 रन पहुंच गया है जबकि तीन विकेट भारत ने खो दिया है, 40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 238 रन है। धोनी उनकी जगह बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं।

#IndiaVsNewZealand # 2ndODI #ViratKohli